Adampur Assembly Bye Election Voting|आदमपुर उपचुनाव में मतदान के लिए उमड़े लोग|Haryana Politics

2022-11-03 43

#AdampurByElection2022 #Voting #KuldeepBishnoi
आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वीरवार यानी आज मतदान हो रहा है। इसके नतीजे सोमवार को आएंगे।आज 1 लाख 71 हजार 973 मतदाता तय करेंगे कि कभी भजनलाल परिवार के वर्चस्व वाली इस सीट पर अब कौन राज करेगा।मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी की हार जीत में 39 साल तक के युवाओं की सबसे बड़ी भूमिका होगी।